सीधी जिले की निवासी लीला साहू ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने सांसद राजेश मिश्रा को उनके द्वारा किए गए वादे की याद दिलाई है, लीला साहू ने अपने वीडियो में कहा कि सांसद ने नवंबर में सीधी जिले की सड़क बनवाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक काम शुरू नही हुआ, लीला साहू ने वीडियो में कहा कि वह सांसद के वादे का इंतजार कर रही थीं। लेकिन अब वह शांत नही बैठेगी, उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ वायरल होना नही है। बल्कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाना है, वहीं जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने कहा कि सड़क बनवाने के लिए कार्यवाही चल रही है, और जल्दी ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
|