डिप्टी सीएम ने किया लक्ष्मणबाग में बिछिया रिवर फ्रंट का लोकार्पण, रीवा को मिली एक और सौगात

रीवा शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण बाग संस्थान के समीप बनाए गए बिछिया नदी के रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में जिस गति से कमर्शियल भवनों की संख्या बढ़ रही है। उसी गति से शासकीय संस्थानों के नए भवन बन रहे हैं, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के पुनर स्थापना से जुड़े कार्य भी तेजी से हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि अधोसंरचना विकास कार्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक विरासतों को सहेजने एवं सवारने का काम किया जा रहा है। लक्ष्मण बाग में बिछिया रीवर फ्रंट बन जाने से लक्ष्मणबाग धाम में विराजमान चारों धाम के देवताओं का श्रद्धालु परिक्रमा कर पुण्य आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 57 लाख की लागत से बिछिया रीवर फ्रंट का लोकार्पण किया है। हाउसिंग बोर्ड कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि 1 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से मंदिर के तीन तरफ चार सौ मीटर का पथवे बनाया गया है। पथवे के किनारे रिक्त भूमि में ग्रीनरी की व्यवस्था की गई है, बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं, और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दी गई है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, बाला वेंकटेश शास्त्री, डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें