रायपुर :- श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक पुरानी बस्ती रायपुर के 23 वें पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 सतगुरु किशनपुरी साहब जी 35 वां वर्सी महोत्सव बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है!
त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वज स्थापना पूजन और माँ दुर्गा के पूजन मंगलमय आरती के साथ हुआ! तत्प्श्चात सतगुरु बाबा किशनपुरी साहब जी की समाधी का दुग्धाभिषेक और पूजन आरती किया गया !
मध्यान्ह 12 से 3:00 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया! देश के कोने-कोने से आये कलाकारों के द्वारा भक्तिमय सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई! इस अवसर में विशेष रूप से रीवा (मप्र) के अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हंसदास जी उदासी और भोपाल के स्वामी तुलसीदास जी वर्सी महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे और सुबह से ही सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए! संतश्री जी ने अपनी अमृतवाणी का भक्तों को रसपान कराया! सत्संग के माध्यम से भक्त और गुरु का रिश्ता कितना पवित्र अनमोल होता है और कितना मजबूत होता है इसके बारे में कई दृष्टांत के साथ विस्तार से समझाया!
सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारा का आयोजन किया गया! बड़ी संख्या भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया संध्या 7:00 बजे कार्यक्रम अग्रसेन धाम में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा मां हिंगलाज माता, महंत सतगुरु किशनपुरी साहब जी के सुन्दर स्वरुप पर पुष्प अर्पण और अखंड ज्योत को प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई!
अपने अपने क्षेत्र के करीबन 20 शानदार कलाकारों के द्वारा सुंदर भजनों एवं गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई! जिससे उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तजन झुम उठे! मंदिर के श्रद्धालु भक्त परिवार की दो छोटी बच्चियों के द्वारा सुंदर भक्ति भरे भजन पर नृत्य की प्रस्तुति दी और एक कन्या ने भगवान भोलेनाथ के विराट रूप का प्रदर्शन करते हुए भरतनाट्यम से भक्तों का मन मोह लिया ! कार्यक्रम रात्रि पर्यन्त चलता रहा!
इस अवसर पर रात्रि के समय भी स्वामी हंसदास जी और स्वामी तुलसीदास जी ने अपनी अमृतवाणी में भक्तों को सत्संग के माध्यम से ज्ञान रूपी अमृत वर्षा की!
प्रातः 07 बजे महाआरती कर प्रथम दिवस का कार्यक्रम को विश्राम दिया गया! प्रथम दिन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशभर से अलग-अलग शहरों से भक्तजन पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दुर्गा माता मंदिर मढी़ के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा!
✍️लेखराज मोटवानी की रिपोर्ट