रीवा कोतवाली पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ, युवक को किया गिरफ्तार

रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने इको पार्क के पास दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध देसी पिस्तल बरामद हुई है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इको पार्क के पास अवैध हथियार लिए खड़ा है। सूचना पर तुरंत कारवाई करते हुए थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल द्विवेदी पिता स्वर्गीय तीरथ प्रसाद द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी मानपुर जिला उमरिया के रूप में हुई। उसके कब्जे से पुलिस ने एक काले रंग की अवैध देसी पिस्टल बरामद की है। उसकी कीमत लगभग चालीस हजार बताई जा रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 25 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

इस कारवाही में थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत के साथ प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, आरक्षक जितेंद्र तिवारी और सागर गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें