रीवा में हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदना में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, यहां कच्ची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुरानी कच्ची दीवार को गिराया जा रहा था।

उसी दौरान मकान मालिक सहित दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। जहां पर मकान मालिक सहित एक मजदूर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का मामला

यह पूरा मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदना गांव का है। जहां पर मकान मालिक रावेंद्र सिंह शनिवार को अपने घर में काम लगाए हुए थे, और उसके लिए उन्होंने दो मजदूर गणेश कोल और रिंकू कोल को मजदूरी के लिए लेकर आए थे। जहां पर मजदूरों द्वारा पुरानी कच्ची दीवार गिराई जा रही थी उसी दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई और तीनों उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। आनन फानन में तीनों को अस्पताल लेकर आया गया, जहां पर मकान मालिक रावेंद्र सिंह और गणेश कोल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे मजदूर रिंकू कोल की हालत गंभीर है जिसका इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें