रीवा मे नकली पुलिसकर्मी बन लड़की से रेप, देहरादून बुला कर 1000 KM दूर फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया आरोपी।
रीवा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती करता था और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक खास रणनीति अपनाई। यह पूरा मामला सेमरिया थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम अर्जुन कुमार है, जिसने सोशल मीडिया पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवती से दोस्ती की। शादी का वादा करके वह उसे मिलने के लिए बुलाता था। और उसके साथ दुष्कर्म करता था। आरोपी ने युवती के फोन से उसकी कुछ निजी तस्वीरें भी चुरा ली थीं, जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता था।
पुलिस के बिछाए जाल में फंसा
जब युवती ने इसकी शिकायत रीवा पुलिस से की, तो टीम ने एक खास प्लान बनाया। उन्होंने आरोपी को मिलने के बहाने रीवा बुलाया। आरोपी देहरादून से लगभग 1000 किलोमीटर का सफर तय कर रीवा पहुंचा। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा। आरोपी उस समय भी पुलिस की वर्दी पहने हुए था और उसके पास से एक प्लास्टिक की पिस्टल, एक चाकू और एक बाइक भी बरामद हुई है।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उमेश प्रजापति और उनके साथी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ आरोपी पकड़ा गया है, बल्कि युवती को भी न्याय की उम्मीद मिली है।