रीवा पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यातायात को सुधारने के लिए किए गए दावे उस समय धरे के धरे रह गए, जब मंगलवार की शाम शिल्पी प्लाजा में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने विधायक मऊगंज की गाड़ी को अनजाने में हूटर और ऊपर लगी हुई हाइलोजन लाइट को देखते ही साइड में खड़ा करवा दिया। इस दौरान विधायक मऊगंज की पत्नी स्कॉर्पियो वाहन में सवार थी। जब वाहन से चालक ने उतरकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से विधायक मऊगंज की बात कराई, तो मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन फिसल गई। आनन फानन में पुलिस द्वारा शिल्पी प्लाजा में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान एकदम से रुक गया।
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने यातायत नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खड़े कराए गए वाहन को भी बिना किसी कार्रवाई के चालकों के सुपुर्द कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विधायक के वाहन के चालक ने किसी से फोन पर बात करने के बाद खुद ही स्कॉर्पियो की चाबी निकाल कर पुलिस को देनी चाही, लेकिन पुलिस ने विधायक के वाहन की चाभी लेने से इनकार कर दिया। लगभग 15 मिनट तक के चले इस घटनाक्रम के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से रवाना हो गया, और पुलिस ने भी इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की बहरहाल पूरे मामले को लेकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हर जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शायद किसी विधायक का वाहन यातायात नियमों का पालन न कर पाने के कारण रोका गया है। जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ कह पाना उचित होगा।