मऊगंज कांड के बाद रीवा से मुख्यालय स्थानांतरित किए गए यूपी पुलिस महानिरीक्षक ने साकेत प्रकाश पांडे ने मंगलवार की शाम अपना प्रभार नवागत डीआईजी राजेश सिंह चंदेल को सौंप दिया, इस दौरान नवागत डीआईजी आर एस चंदेल ने कहा कि पूरे जोन में साइबर अपराध और ड्रग्स एक बड़ी चुनौती है जिनसे निपटने के लिए मैदानी स्तर पर कार्य किया जाएगा और जो भी अधिकारी कर्मचारी ड्रग रैकेट से जुड़े हुए पाए जाते हैं या कहीं भी उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी सख्त एक्शन लिए जाएंगे।
बेहतर पुलिसिंग के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, और यह भी कोशिश की जाएगी की आम जनमानस की पुलिस संबंधी समस्याओं का इस तरीके से निराकरण किया जाए की आम जनमानस का विश्वास कानून पर और बेहतर हो सके, इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने मीडिया से चर्चा के दौरान महाकुंभ में रीवा पुलिस द्वारा किए गए कार्य को सराहा भी और अपने बैचमेट स्थानांतरित हो चुके डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे को बधाई भी दी।