सीधी मुखबिरी के शक के चलते एक रेत माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार को तालिबानी सजा दे दी, अब घायल हुए परिवार के सदस्यों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेत माफिया द्वारा दी गई सजा का यह मामला सीधी जिले के ग्राम खबरा थाना अमिलिया का बताया जा रहा है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता शांति तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व वन परिक्षेत्र के रेंजर ने बालू से ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया था।
जिसके बाद से रेत माफिया मंगलेश्वर और उसके सहयोगी पीड़िता के बेटे द्वारा की गई मुखबिरी के शक के चलते लगातार पीड़िता सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। एक दिन जब महिला अपने बेटे और भाई के साथ बाजार से घर लौट रही थी तब घात लगाकर बैठे रेट माफिया मंगलेश्वर और उसके साथियों ने घेराबंदी कर पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की, मारपीट की इस घटना में जहां महिला को गंभीर चोटें आई है वही उसकी बेटी के दोनों हाथ तोड़ दिए गए हैं कितना ही नहीं जब पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया तो पुलिस भी मामला दर्ज करने में हीला हवाली करती रही, घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी अब लगातार पीड़िता और उसके परिवार को अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं जिसकी जानकारी पुलिस को देने के बावजूद स्थानीय पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने में हीला हवाली कर रही है।