रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आज दिशा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने चल रहे कार्यों की गति को देखते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार को कहा कि कमीशन खोरी बंद करके कम करो तुम तो चले जाओगे जनता हमसे सवाल करेगी।
दरअसल गर्मी का मौसम आने वाला है और पेय जल संकट को लेकर रीवा संसदीय क्षेत्र में पहले से ही कई तरह की शिकायतें आ रही है। काफी समय से प्रगतिरत कार्य अभी भी पूरे नहीं हुए हैं। पेयजल की समीक्षा करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। सरकार पैसा दे रही है लेकिन काम नहीं हो रहा है, ठेकेदार और अधिकारी कमीशन खोरी में मस्त है, और यदि काम समय पर नहीं हुआ तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। विद्युत विभाग के ठेकेदार से कहा कि लगभग 3500 बिजली खंभों में से मात्र 800 खंबे गाड़े गए हैं। इस बात को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई गई, और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य समय पर करने की चेतावनी दी गई है। बैठक के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं, और कहा गया है कि किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।