रीवा। सरपंच पति ने इंजीनियर को 20000 की रिश्वत लेते करवाया ट्रैप

रायपुर ब्लॉक के के करौंदी ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार के बाद कार्यों का मूल्यांकन करने वाले सब इंजीनियर ने कमीशन की राशि बढ़ा दी, जिसके बाद करौंदी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति ने रिश्वतखोर सब इंजीनियर की शिकायत लोकायुक्त मे कर दी,

सरपंच पति द्वारा शिकायत किए जाने के बाद रीवा की लोकायुक्त पुलिस में बुधवार की दोपहर सब इंजीनियर को ट्रैक किया है, मामले के संबंध में जानकारी देते हुए उपपुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि करौंदी गांव के सरपंच पति सुशील कुमार पटेल द्वारा पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का सीसी जारी करने सहित मूल्यांकन करने के एवज में महिला सरपंच से 142000 की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत सरपंच पति ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी। शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सब इंजीनियर को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। बताया गया है कि तकरीबन 5.5 लाख रुपए के कराये गये निर्माण कार्यों में रिश्वतखोर सब इंजीनियर ने तकरीबन 28 फ़ीसदी कमीशन की मांग की थी।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें