यदि आप भी अपने बच्चों को देते हो अपना मोबाइल तो यह खबर आपके लिए। आपको बता दें की साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश अब बच्चों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बदमाश ने बच्चे से ओटीपी नंबर पूछकर महिला के खाते से 65 हजार रुपए उड़ा दिए,
पूरा मामला अमहिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां खुशबू द्विवेदी 35 वर्ष निवासी द्वारिका नगर थाना अमहिया के मोबाइल पर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ने फोन किया, उस समय उनके मोबाइल पर उनका छः वर्षीय बेटा श्रियांश गेम खेल रहा था। साइबर फ्रॉड बदमाश ने बच्चे से मोबाइल में भेजा गया ओटीपी पूंछा और महिला के खाते से 65 हजार रुपए पार कर दिए, वहीं रुपए कटने का मैसेज देखते ही महिला ने इसकी सूचना साइबर सेल को दी जिस पर साइबर सेल ने उक्त रकम को होल्ड कर दिया, जिससे रकम बदमाशों के हाथ लगने से बच गई। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।