रीवा जिले में एक तांत्रिक द्वारा बीमारी का इलाज करने के नाम पर बच्चे के साथ क्रूरता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि बच्चे को लोहे की कटार से मारा गया और उसका सिर पकड़कर जमीन से टकराया गया। जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हुआ है वहीं बीच बचाव करने पर परिजनों के साथ भी हाथा पाई की गई। जिसकी शिकायत लेकर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ग्रामीण क्षेत्र के एडिशनल एसपी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल यह पूरा मामला लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भटवा का है। घटना के संबंध में पीड़ित रघुवंश प्रसाद शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई माह से उनके नाती आदित्य शुक्ला की मानसिक हालत खराब चल रही थी। उन्होंने बताया कि बच्चे का उपचार संजय गांधी अस्पताल के मानसिक रोग विभाग सहित नागपुर में भी कराया गया। लेकिन सुधार ना होने की वजह से वह बेहद ही परेशान थे ऐसे में रिश्तेदार के कहने पर वह ग्राम भटवा में झाड़ फूक कराने वाले पंडा कमलेश्वर तिवारी के पास पहुंचे थे। पीड़ित ने पंडा से बच्चे की बीमारी के बारे में बताया तो वह बच्चे को घर के पास ही बने चबूतरे के पास ले गया। जहां झाड़ फूंक के दौरान बच्चे के साथ क्रूरता की गई। आरोप है कि पंडा ने बच्चे को लोहे की कटार से मारा और उसके सिर को जमीन पर पटका जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं घटना के दौरान जब मौजूद परिजनों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मार पीट की गई। फिलहाल उपचार के नाम पर की गई झाड़ फूंक के दौरान की गई क्रूरता की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है।
एएसपी विवेक लाल ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। फिलहाल पुलिस की एक टीम को भेजकर घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।