मऊगंज में एक मेडिकल स्टोर की लापरवाही ने सुनी कर दी, एक मां की गोद

मध्य प्रदेश में एक मां की गोद से उसका 5 महीने का लाल छिन गया, जिसकी वजह मेडिकल स्टोर की लापरवाही और मौत देने वाली दवा है। प्रदेश के छिंदवाड़ा में 24 बच्चों की मौत का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि तभी प्रदेश के मऊगंज जिले से आई दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे जिले को हिला दिया कर रख दिया है। आरोप है कि मेडिकल में दी गई दवा ने मासूम की सांसें छीन ली और अब सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में इतने छेद क्यों हैं। मऊगंज जिले के हनुमना जनपद के ग्राम देवरा वार्ड नंबर 05 का है। जहां श्वेता यादव अपने पांच महीने के बेटे दुर्गेश यादव की तबीयत बिगड़ने पर खटखरी स्थित मिश्रीलाल गुप्ता के मेडिकल स्टोर पर दवा कराने पहुंची थी।

परिजनों के मुताबिक जब मां बच्चे को लेकर मेडिकल स्टोर पहुंची, तब वह बिल्कुल सामान्य था, और हंस खेल भी रहा था। लेकिन दवा पिलाने के महज़ आधे घंटे बाद ही मासूम की सांसें थम गईं। मां ने सिसकियों के बीच बताया कि मेरा बच्चा तो हंस रहा था। दवा देने के बाद ही मर गया वही बाबा ने भी सवाल उठाया कि हम गरीब हैं, हमारी कौन सुनेगा? आपको बता दें कि मासूम की मौत के बाद गांव में मातम छाया है, और आक्रोश भी है, क्योंकि मौत किसी बीमारी से नही, बल्कि सिस्टम की लापरवाही से हुई है। न वहां कोई प्रशिक्षित डॉक्टर है, न कोई जांच सुविधा और बच्चे का इलाज बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के किया गया। हालांकि बच्चे को कौन सी दवा दी गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मेडिकल स्टोर में बिना किसी परीक्षण और चिकित्सकीय सलाह के ही दवा दी गई थी, जो बच्चे की मौत का कारण बनी है। मामले की शिकायत डायल 112 पर की गई थी, लेकिन हैरानी की बात यह कि पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन बिना कार्रवाई  किए ही लौट गई। वही चौकी प्रभारी का कहना था कि मुझे तो कोई जानकारी नही है।

कब तक उजड़ती रहेगी मांओ‌ की गोद?

छिंदवाड़ा के बाद अब मऊगंज की यह घटना प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक और करारा तमाचा है। अब सवाल यह है कि आखिर कब तक मांओ‌ की गोद यूं ही उजड़ती रहेगी, और जिम्मेदार मौन बने रहेंगे?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें