मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक्स गर्लफ्रेंड और उसके परिवार वालों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे उसने अपनी मौत का कारण अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और उसके ब्वॉयफ्रेंड और लड़की के परिवार वालों को ठहराया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने शव रखकर कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा शुरु कर दिया।
पूरी घटना सिंगरौली के कोतवाली थाने के बलियरी इलाके की है, जहां एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और उसके परिवार वालों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को पंचनामा उपरांत PM हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कोतवाली थाना के मुख्य द्वार पर रखकर हंगामा कर दिया।
परिजनों की मांग है कि मृतक प्रेम कुमार को पुरानी प्रेमिका अक्सर परेशान करती थी और सुसाइड नोट के मुताबिक प्रेमिका लड़की एवं उसके परिजन द्वारा लगातार मृतक प्रेम कुमार को परेशान किया जा रहा था। सुसाइड नोट में लड़की सहित उसके परिजनों पर भी मृतक प्रेम कुमार ने आरोप लगाए हैं। उससे भारी भरकम पैसे की भी डिमांड की जा रही थी। जिसको मृतक प्रेम कुमार नहीं दे पा रहा था। और इसी कारण उसने मौत को गले लगा लिया। परिजनों की मांग है कि जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें लिखा है कि मेरे मरने का कारण मेरी एक्स गर्लफ्रेंड सीमा केवट और उसका बॉयफ्रेंड सुरेश केवट है। सीमा के पिता और भाई मुझे धमकाते हैं कि 5 लाख रुपए नहीं देगा तो बेटी से कहकर रेप केस में फंसा देंगे और जान से मार देंगे। सीमा रुपए लेकर सुरेश से शादी करना चाहती थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।