सतना से रेफर होने के बाद, रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंची, गर्भवती महिला और उसके नवजात शिशु ने तोड़ा दम

सीजर से पहला प्रसव होने के बाद दूसरे प्रसव के लिए सतना से रेफर होकर रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंची एक गर्भवती महिला की नवजात शिशु सहित मौत हो गई, इसके बाद मृतका के परिजनों ने गायनिक विभाग के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही करने सहित समय में सीजर न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताया गया है कि दीपा गुप्ता पत्नी राजकुमार गुप्ता निवासी सतना को दूसरे प्रसव के लिए सतना की अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया था। इस दौरान महिला के परिजन गायनिक विभाग के चिकित्सकों से लगातार महिला की सर्जरी कर प्रसव किए जाने की बात कहते रहे, लेकिन वार्ड में मौजूद चिकित्सक और नर्स परिजनों की बात को अनसुनाकर बदसलूकी पर उतर आए, जिसके चलते न सिर्फ नवजात शिशु बल्कि उसकी मां असमय ही काल के गाल में समा गए।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें