रीवा पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा, डिप्टी CM शुक्ल ने दी विजयदशमी की बधाई

पूरे प्रदेश में आज विजयदशमी का पर्व बड़े उत्साह और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में, रीवा पुलिस लाइन में भी आज शस्त्र पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शिरकत की और सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

रीवा पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शस्त्र पूजा की, इस दौरान रीवा पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। ज़िला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता और मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति भी इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित रहे।

आपको बता दें शस्त्र पूजा की इस परंपरा का पुलिस लाइन में यह दूसरा वर्ष है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इसीलिए इस दिन शास्त्रों की भी पूजा होती है। और शस्त्रों की भी पूजा होती है। सभी ने एकजुटता के साथ पर्व की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में शांति व सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें