रीवा में सिलसिलेवार तरीके से लूट और झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले, दो शातिर अपराधी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार

रीवा पुलिस ने शहर में सिलसिलेवार तरीके से लूट और झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को चंद घंटों के भीतर ही धर दबोचा है। पुलिस की इस तत्परता ने न सिर्फ अपराधियों को पकड़ा, बल्कि नशे के कारोबार पर भी वार किया है।

रीवा शहर के सिविल लाइन सहित अमहिया थाना क्षेत्र में लगातार हुई झपटमारी की घटनाओं ने पुलिस को अलर्ट कर दिया था। सिरमौर चौराहा स्थित पीके स्कूल के पास और शिल्पी प्लाजा में दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया गया। एक पीड़ित महिला ने बताया कि दो युवकों ने उनकी बेटी का पर्स और मोबाइल छीन लिया, जिसमें करीब 10 से 15 हजार रुपए की नकदी थी।

घटनाओं की सूचना मिलते ही संबंधित थाना प्रभारियों ने तत्काल एक्शन लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और शहर भर में नाकाबंदी की गई। तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अर्जुन नगर में नशीली कफ सिरप खरीदने पहुंचे हैं।

आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपी आकाश शुक्ला और समीर खान को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के वक्त उनके पास से 40 शीशी नशीली कोरेक्स सिरप भी जब्त की गई, जिससे स्पष्ट होता है कि ये अपराध नशे की लत को पूरा करने के लिए कर रहे थे। पुलिस ने लूट और झपटमारी का सारा सामान, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें