रीवा में घर से कोचिंग के लिए निकली 10वीं कक्षा की छात्रा को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने देर रात घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने महज चंद घंटे के भीतर ना सिर्फ छात्रा को दस्तयाब कर लिया बल्कि उसे बहला फुसला कर अगवा करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से सम्बन्धित सामने आया है।
जिसमें आरोपी युवक एक बच्चे का पिता होने के बावजूद उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसे अपने साथ ले जाने की फिराक में था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक छात्रा को अगवा करने वाला आरोपी युवक कोई और नहीं बल्कि उसका रिश्तेदार ही है। जिसका न केवल छात्रा के घर पर आना जाना था। बल्कि वो छात्रा से फोन के जरिए भी सम्पर्क कर रहा था।
आरोपी गिरफ्तार
मामले के सम्बन्ध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। लेकिन देर रात तक जब घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई। बाद में थक हारकर थाने में सूचना दी। पुलिस ने टीम गठित कर मामले की पड़ताल की और निपनिया निवासी शेरू खान नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।