रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में विकास के दावों की पोल खोलता एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला नदी पर बने बांस और लकड़ी से बने पुल को जान जोखिम में डालकर पार करती नजर आ रही है। महिला को देखकर ऐसा लग रहा जैसे वो मौत का कुआं पार कर रही हो। यह वीडियो हैरान करने वाला है, क्योंकि इस पर चलने के लिए महिला को पैरों के साथ साथ हांथ का भी सहारा लेना पड़ रहा है।
देश को आजाद हुए 78 वर्ष बीत गए लेकिन आज भी कई जगह ऐसी हैं। जहां लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा ग्राम पंचायत रौली टोला मूसेलहा से सामने आया है। जहां पर नदी पर पुल न होने से ग्रामीणों ने बांस और लकड़ी के सहारे पुल बनाया। और फिर हर रोज अपनी जान को जोखिम में डालकर पुल पार करते है। इसी पुल को पार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला लकड़ी से बने पुल से मौत के कुएं जैसी खतरनाक राह से गुजरने को मजबूर हैं।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक महिला किस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर बांस लकड़ी से बने पुल से बैठ बैठकर गुजर रही है। यह पुल इतना कमजोर है कि कभी भी टूट सकता है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, उसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह वीडियो जनप्रतिनिधियों के विकाश के बड़े बड़े दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है।