मध्यप्रदेश की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के इटवां डुडैला गाँव से शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति से गुटखा खाने के मामूली विवाद में पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जिन्हें गंभीर हालत में सतना के मझगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर एक बेटी ने दम तोड़ दिया। मां और दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में, मां और दूसरी बेटी ने भी दम तोड़ दिया। एक बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतको में 32 वर्षीय मां झुमकी, 1 साल की बेटी बुलबुल और 3 साल की चंद्रमा शामिल है, वही 4 वर्षीय दीपचंद्र की हालत गंभीर है। महिला के पति बब्बू यादव ने बताया कि पत्नी गुटखा खाती थी। मैंने इसी बात के लिए उसे डांट दिया। मैंने उससे कहा कि अब बच्चे बड़े हो रहे है। उन पर गलत असर पड़ेगा। इसलिए यह आदत छोड़ दो, इतना कहकर मैं काम पर चला गया। घर लौटा तो बच्चों को पेट में तकलीफ हो रही थी। बच्ची ने कहा कि पापा दर्द हो रहा है। मम्मी ने कुछ कड़वा खिला दिया है, इसके बाद मैं उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा।