रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के नेबूहा गांव में बीते दिनों एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद की शुरुआत पानी की निकासी को लेकर शुरू हुआ। शुक्रवार रात की है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। परिजन और ग्रामीण आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यही मांग लेकर परिजन सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और खुद की जान को खतरा बताया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। परिवार के मुताबिक हत्याकांड के बाद परिवार डरा और सहमा हुआ है।