रीवा। विवादों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शहर के निजी मिनर्वा अस्पताल के छोटे कर्मचारियों ने लामबंद होते हुए अस्पताल प्रबंधन और नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं। लगभग आधा दर्जन की संख्या में कैमरे के सामने आये युवक और युवतियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट लक्ष्मी सुब्रमण्यम नाइट और डे ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ शराब के नशे में चूर होकर मारपीट और अभद्रता करती हैं।
अस्पताल के कर्मचारी ज्योति चौधरी पूनम विश्वकर्मा शंभू यादव और रितेश विश्वकर्मा राजीव द्विवेदी शिवेंद्र द्विवेदी सहित अन्य कर्मचारियों ने प्रबंधन के साथ-साथ इस पूरे मामले की एक लिखित शिकायत सिविल लाइंस थाने में भी की है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के नर्सिंग सुपरीटेंडेंट लक्ष्मी सुब्रह्मण्यम उनके नीचे काम करने वाले कर्मचारी से श्रम कानून के विपरीत जाकर ओवरटाइम कराती है। ओवरटाइम न करने पर कर्मचारियों की पेमेंट होल्ड करा देती है। गुरुवार की रात भी शराब के नशे में चूर होकर पहुंची नर्सिंग सुपरीटेंडेंट ने दो महिला कर्मचारियों के साथ जमकर गाली गलौच के साथ मारपीट की, हालांकि इस मामले में अभी तक अस्पताल प्रबंधन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।