रीवा में खेत पर फसल नही उग रहीं कोरेक्स की बोतले, इन्फ्लुएंसर ने बनाया वीडियो किया वायरल

नशीली सिरप कोरेक्स की बिक्री से तंग आकर रीवा में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए एक रील बनाई है। जो जमकर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल महिला का कहना है कि नशे का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि असामाजिक तत्वों के जमावड़े के कारण उसका खेत फसल की जगह कोरेक्स की बोतलें उगल रहा है।

रीवा नशीली कफ सिरप कोरेक्स के व्यापार और खरीदी बिक्री को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहा है। यहां के आम लोगों से लेकर जन प्रतिनिधियों ने भी समय-समय पर कोरेक्स की बिक्री का मुद्दा छेड़ा है। सांसद जनार्दन मिश्रा से लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला तक सार्वजनिक मंच से कोरेक्स के व्यापार पर लगाम लगाने और रीवा के युवाओं को इस नशे से दूर रहने की हिदायत दे चुके हैं। उधर कांग्रेस नेता अभय मिश्रा तो रीवा को कोरेक्स सिटी से भी संबोधित कर चुके हैं। रीवा समय-समय पर कोरेक्स की बिक्री के लिए बदनाम रहा है। हालांकि पुलिस समय-समय पर कुछ कार्यवाहियों के द्वारा अपनी पीठ जरूर थप थपाती रही है। लेकिन असलियत यही है कि आज भी रीवा में कोरेक्स का नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। कोरेक्स की चर्चा रीवा में उस समय और तेज हो गई जब एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। जिसमें वे खेत में बैठकर कोरेक्स की शीशियां गिनती हुई नजर आ रही है। देखते ही देखते वीडियो जमकर वायरल हो गया। जिसे लोगों ने खूब शेयर किया। और इस रील ने जमकर सुर्खियां बटोरी। बता दें कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रभा पटेल के इंस्टाग्राम पर 2,60,000 फॉलोअर हैं। जो रीवा जिले के मनगवां खुर्द की रहने वाली हैं। अब महिला के द्वारा खेत पर बैठकर बनाई गई यह रील वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संग्यान में आ चुकी है। जहां पूरे मामले में एडिशनल एसपी आरती सिंह ने अवैध और मेडिकल नशे पर रोक लगाने और सख्ती बरतने की बात कही है।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें