मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रीवा के ग्रामीण इलाके के सेवियर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली अंजलि शर्मा ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। उन्हें 500 में से 497 अंक मिले है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ साथ स्कूल में भी खुशी का माहौल है।
अंजलि शर्मा रीवा जिले के पुरैना गांव की रहने वाली है। वह गांव के पास ही स्थित सेवियर पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। अंजलि एक सामान्य परिवार से आती हैं। उनके पिता अरुण शर्मा किसान है और मां पूजा शर्मा ग्रहणी है। उन्होंने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है, उन्होंने इसका श्रेय परिवार के साथ ही अपने शिक्षकों को भी दिया है। अंजलि इस समय इंदौर में है उनकी इस सफलता के बाद परिवार के साथ ही स्कूल में खुशी का माहौल है। अंजलि के परिजनों ने बताया की वो बिना कोचिंग के ही पढ़ाई करती थी। उन्हें कभी पढ़ने के लिए कहा नहीं जाता था वो अपने से ही पढ़ाई करती थी और पैदल ही स्कूल आती जाती थी। हालांकि अभी वो आगे क्या करना चाहती है यह बात उन्होंने शेयर नहीं की है। उन्होंने इंदौर से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करते हुए खुशी जाहिर की है।






