आर्केस्ट्रा डांसरों को बंधक बनाकर, दो दरिंदों ने किया दुष्कर्म

सिंगरौली में दो आर्केस्ट्रा डांसरों के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। दोनों महिलाओं को एक छठी कार्यक्रम में डांस करने का झांसा देकर, आरोपी अपने साथ ले गए और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, दोनों पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है, और उनकी तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है।

पूरा मामला 

पूरा मामला सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर रविवार को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डांस करने वाली दो महिलाओं के साथ, दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। रविवार को उनके मोबाइल पर छठी कार्यक्रम में डांस करने के लिए फोन आया, जिसके बाद दोनों उसमें डांस करने के लिए तैयार हो गई। जिसके बाद रात करीब 8 बजे आरोपी युवक बाइक लेकर जयंत पहुंचा, और दोनों महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की बात कहकर, बाइक में बैठा लिया। लेकिन युवक ने उन्हें किसी कार्यक्रम स्थल में न ले जाकर, कचनी में खेत में बने एक स्थान पर ले गया। और वहीं पर उसने फोन पर अपने एक दोस्त को भी बुलाया, जिसके बाद दोनों युवकों ने मिलकर दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,  और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दोनों महिलाएं थाने पहुंची, और अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए दोनों महिलाओं का मेडिकल कराया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, पुलिस की माने तो आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर, उनके घरों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक को जब्त कर लिया है, और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमें बनाई गई है। जो उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है, माना जा रहा है की जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें