रीवा जीडीसी कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के नाम पर छात्राओं के साथ प्रिंसिपल का फूहड़ गाने पर ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद, अब इस कॉलेज की एक छात्रा का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद से जीडीसी कॉलेज प्रबंधन और उसमें पढ़ने वाली छात्राओं के अनुशासन और संस्कार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जीडीसी कॉलेज की यूनिफॉर्म पहने एक छात्रा एक युवक के साथ सिगरेट के कश लेते हुए दिखाई दे रही है। यह वीडियो कब का है, और किसके द्वारा यह वीडियो बनाया गया है। विंध्य लोकवाणी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता।
आपको बता दे की मंगलवार को ही जीडीसी की छात्राओं के साथ वहां के प्रिंसिपल और अन्य प्रोफेसर का अश्लील गानों में डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा में उक्त पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की बात कही थी। अभी मंगलवार का दिन पूरा गुजरा भी नहीं था कि इस कॉलेज की छात्रा का सिगरेट पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।