MP : साइबर ठगी का नया तरीका, फोटो पर क्लिक करते ही खाते से उड़ गए, व्यापारी के 2 लाख

साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका निकाल लिया है साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाकर व्यापारी प्रदीप कुमार के मोबाइल को हैक कर उनके बैंक खाते से 2 लाख 10 हजार रुपए उड़ा लिए. ठगों ने व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर हैकिंग की, पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की है और अज्ञात नंबरों से आए फोटो या लिंक को डाउनलोड न करने की सलाह दी है।

दरअसल साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाकर जबलपुर के शिव नगर में रहने वाले स्टेशनरी व्यापारी प्रदीप कुमार को 2 लाख 10 हजार रुपए की चपत लगा दी, ठगों ने व्हाट्सएप पर एक अनजान फोटो भेजकर उनके मोबाइल को हैक कर लिया और खाते से पैसे उड़ा लिए, प्रदीप कुमार ने बताया कि 28 मार्च की सुबह उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया, कॉलर ने कहा कि उसने व्हाट्सएप पर एक फोटो भेजा है और उन्हें पहचानने के लिए कहा, जब उन्होंने फोटो डाउनलोड किया, तो वह एक बुजुर्ग शख्स की तस्वीर थी, जिसे वे पहचान नहीं सके और उधर उनके खाते से 2 लाख 10 हजार रुपए ठगों ने उड़ा लिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें