मऊगंज के गडरा गांव के मजरा टोला में कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक युवक सहित पुलिस विभाग के एएसआई की हत्या की जाने के मामले में मऊगंज पुलिस ने मामले में लगभग सभी 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अलग-अलग पुलिस टीमों ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को प्रयागराज के आसपास स्थित कुछ गांव, प्रयागराज, मऊगंज के कुछ जंगली क्षेत्र और बनारस से गिरफ्तार किया है
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पुलिस ने लगभग सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है इनमें से कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और बाकी लोगों को जेल भेज दिया गया है पूरे गांव में आदिवासी परिवारों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है लोगों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही गांव में फिर से रौनक लौट आएगी, इसके साथ ही उक्त घटना में विवादित बयान देने वाले पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई कर रही है जबकि प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर संभाग आयुक्त बीएस जामोद ने बताया कि पलायन के बाद जो बुजुर्ग घरों में थे उनके भोजन पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मऊगंज जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दे दिए गए थे उसके बाद समाज के प्रतिष्ठित लोग सहित आम आदमी से प्रशासन के अधिकारी मिल रहे हैं उन्हें समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं कुछ लोगों को भ्रांतियां थी कि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगाई गई है प्रशासनिक अधिकारी लोगों की इन भ्रांतियों को भी दूर कर पलायन कर चुके लोगों से घर वापस लौटने की अपील कर रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में धारा 53 लगाई गई है जिसे स्थिति सामान्य होने के बाद हटा लिया जाएगा।