मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में हुए एसएएफ के जवान और सनी द्विवेदी की निर्मम हत्या की गाज रेंज के डीआईजी साकेत पांडेय पर भी गिरी उन्हें भी सरकार ने पीएचक्यू का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को वल्लभ भवन और एसपी रसना ठाकुर को भी पीएचक्यू भेजा जा चुका है। रविवार को गृह विभाग ने 15 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया जिसमें 1992 बैच से लेकर 2007 बैच के अधिकारियों को इधर से उधर किया।
जानकारी के मुताबिक एक स्पेशल डीजी ,10 एडीजी ,2 आईजी और दो डीआईजी के स्थानों में फेरबदल किया गया है। 31 दिसंबर को रीवा रेंज के आईजी डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार रिटायर हुए थे इसके बाद से यह पद रिक्त था। रेंज के डीआईजी साकेत पांडेय के पास आईजी का भी अतिरिक्त प्रभार था लेकिन 2004 बैच के आईपीएस अफसर गौरव राजपूत को रीवा रेंज का आईजी बनाया गया है मौजूदा समय में राजपूत बतौर ओएसडी पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल में पदस्थ थे। इसी तरह रेंज के डीआईजी साकेत पांडेय को पीएचक्यू भेजा गया उनकी जगह 2010 बैच के आईपीएस राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। राजेश सिंह का तबादला 25 वीं बटालियन भोपाल से किया गया है।