रीवा। झाड़ फूंक के नाम पर युवती से दु#ष्कर्म, गोले में परिजनो को कैद कर, तांत्रिक ने घटना की कारित

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीमार युवती को प्रेत बाधा बताकर झाड़ फूंक करने के दौरान एक ओझा ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी ने परिवार वालों को एक गोला बनाकर उसमें बैठा दिया फिर दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सोहागी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

सोहागी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित 20 वर्षीय युवती कुछ समय से बीमार चल रही थी। जिसे परिजनों ने समर उर्फ समरेंद्र नाम के तांत्रिक को दिखाया। जिसके बाद उसे ठीक करने तांत्रिक उनके घर पहुंचा घर पहुंचे तांत्रिक ने एक बड़ा गोला बनाया और उसके अंदर सभी घर वालों को बैठा दिया।

उसके बाद युवती को झाड़फूंक के लिए दूसरे कमरे में ले गया और शरीर से भूत निकालने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ओझा ने युवती के घर पहुंचने पर सर्वप्रथम परिजनों को अपने जाल में फंसाया। उसने चूने से एक गोला बनाया और फिर सभी को उसके अंदर खड़ा कर दिया और हिदायत दी कि इसके बाहर जब तक वह न कहे न निकलें। यदि बाहर निकले तो प्रेत बाधा की चपेट में तुम लोग भी आ जाओगे। इसलिए ये लोग चुपचाप खड़े रहे।घटना को अंजाम देकर आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया।

युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तब वे युवती को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया था बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें