किशोरी ने की खुदकुशी, पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, परिजनों ने किया चक्का जाम

रीवा जिले के तराई आंचल में जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमेदा गांव में एक किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली परिजनों का आरोप है कि जवा पुलिस के एक आरक्षक द्वारा की गई ब्लैकमेलिंग के बाद किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया, मृतक किशोरी के बहन के मुताबिक 22 मार्च को उसकी बहन एक अन्य के छात्र के साथ परीक्षा देकर लौट रही थी।

इसी दौरान किशोरी जवा थाने के पास अपने साथी छात्र के साथ सेल्फी लेने लगी, जिसे देखते ही मौके पर जवा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी शिवेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचा और किशोरी सहित उसके साथी छात्र को लेकर थाने आ गया इस दौरान पुलिसकर्मी ने किशोरी सहित उसके साथी छात्र को धमकाते हुए दोनों की फोटो वायरल कर देने की धमकी दी और देर शाम तक थाने में बैठाये रखा, आरोप है कि छात्र-छात्रा को थाने से छोड़ने की आवाज में परिजनों से पैसे की भी माग की किसी तरह परिजन किशोरी और उसके साथी को थाने से घर ले गए उसके बाद घटना से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा सड़क मार्ग अवरुद्ध किया गया था उन्हें समझाइश दी गई है परिजनों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में पुलिस कर्मी का नाम आया है जिसकी जांच की जा रही है।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें