मऊगंज में जान गंवाने वाले ASI को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, ASI के गृह ग्राम में पसरा मातम

मऊगंज के गडरा गांव में युवक की पीट पीटकर हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर आदिवासियों के हमले में कई पुलिसकर्मियों के साथ एसएफ के ASI रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए थे, और रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी, ड्यूटी के दौरान मृत रामचरण गौतम सतना जिले के पवैया गांव के निवासी थे जो मऊगंज में पदस्थ थे, दुखद वारदात की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया, शोक संतप्त परिवार के साथ पूरा गांव गम में डूबा दिखा, आपको बता दें ASI रामचरण गौतम 8 माह बाद रिटायर होने वाले थे लेकिन इस जघन्य वारदात में वे शहीद हो गए, शहीद हुए asi रामचरण गौतम के पार्थिव शरीर को लेकर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी कलेक्टर संजय कुमार एवं एसपी आशुतोष गुप्ता सतना जिले के पवैया गांव पहुंचे, पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिवार और ग्रामीणों की संवेदनाएं आंसू के रूप में निकलने लगी, पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के बाद तिरंगे में लपेटकर शव यात्रा गांव की गलियों से होती हुई शमशान घाट पहुंची, जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,

प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, कलेक्टर एसपी, कमांडेंट, डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी और अन्य जनप्रतिनिधि के साथ परिवार ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम दर्शन किए, उसके बाद रामचरण गौतम को पांच तत्व में विलीन कर दिया गया, कलेक्टर, एसपी ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद का दर्जा का प्रस्ताव भेजने की बात कही है, स्थानीय विधायक और प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने भी अपने क्षेत्र में रामचरण गौतम को शहीद होना बताते हुए गांव में उनके नाम गेट बनाने की घोषणा की है और शोक संतृप्त परिवार को हर संभव आर्थिक व रोजगार की मदद मुहैया कराने की बात कही है, भोपाल से आए डीएसपी ने शोक संतृप्त परिवार को 1 लाख रुपए की प्राथमिक मदद और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के साथ अन्य आर्थिक सहायताएं दिलाने की बात कही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें