सीधी जिले में एक ही परिवार के तीन लोग एक के बाद एक, मौत के आगोश में चले गए। पहले पति ने अपने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी, फिर फांसी लगाकर खुद ही आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतक का दादा खुद भी सदमे था, और ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाया, और उसने भी अपने पोते और उसकी पत्नी की जलती चिता में कूदकर मौत को गले लगा लिया। इस हादसे के बाद से पूरे गांव के लोग हैरान है, बुजुर्ग की मौत के बाद, अब घर में दो मासूम बच्चे ही बचे है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पोते की जलती चिता में कूदकर दादा ने दी जान, युवक ने एक दिन पहले पत्नी की हत्या कर किया था सुसाइड
यह दिल दहला देने वाली घटना सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव की है, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग रामवतार यादव ने, अपने पोते और उसकी पत्नी की जलती चिता पर कूदकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार को बुजुर्ग के पोते ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के बाद, फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। पोते की मौत से बुजुर्ग सदमे में था, जैसे ही घर के लोग दोनों मृतकों को मुखाग्नि देकर घर पहुंचे, उसके बाद मृत पोते के दादा ने, जलती चिता में कूदकर जान दे दी। सुबह दोनों की चिता के बगल में दादा की अधजली लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। शुक्रवार को 34 वर्षीय अभय राज यादव ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी सविता यादव की, कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। अभय राज ने पत्नी के गले पर कुल्हाड़ी से 5 वार किए थे, इसके बाद खुद फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली थी। दोनों का अंतिम संस्कार शुक्रवार रात करीब 9 बजे किया जा रहा था। अभय राज के दादा 65 वर्षीय रामावतार यादव, पोते और बहू की जलती चिता में कूद गया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, फिलहाल बहरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब बुजुर्ग दादा रामावतार यादव की मौत के बाद, घर में सिर्फ दो मासूम बच्चे ही बचे हैं। अभय और सविता के बच्चों में 8 वर्षीय मुन्ना यादव एवं 5 वर्षीय रागिनी यादव ही बचे हुए हैं। एक ही घर में लगातार तीन मौतों से पूरा सिहौलिया गांव मातम में डूबा हुआ है। इस घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, और आशंकाएं भी जताई जा रही हैं।