महाकुंभ प्रयागराज जा रहे एक युवक की हार्ड अटैक से मौत हो गई युवक अपने दोस्तों के साथ कार में भोपाल से प्रयागराज जा रहा था। पेट्रोल पंप में कार रुककर तेल ले रही थी उसी दौरान युवक चक्कर खाकर जमीन में गिर गया और फिर नहीं उठा। दोस्त उसे हॉस्पिटल लेकर आए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी डॉक्टर मौत की वजह हार्ड अटैक मान रहे हैं।
21 वर्षीय आकाश बाबुल अपने दोस्तों के साथ भोपाल से महाकुंभ प्रयागराज जा रहा था। उसी दौरान रतहरा में कार पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए रुकी थी। आकाश कार से नीचे उतरा उसे बेचैनी लगी तो मुंह में पानी के छिटे मारे। कुछ देर खुली हवा में खड़ा रहा लेकिन लोग कुछ समझते इससे पहले ही वो जमीन में गिर पड़ा। दोस्तो ने आकाश को उठाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठा आनन फानन में आकाश बाबुल को लेकर दोस्त संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि 18 वर्षीय युवक को मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था। युवक अपने दोस्तों के साथ कुंभ जा रहा था तभी रस्ते में उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से होगा लेकिन प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्डटैक हो सकती है।