स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में गली गली खुले अवैध गर्भपात केंद्र, रायपुर रीवा के बाद अब रमपुरवा का वीडियो आया सामने, अवैध गर्भपात की 14000 रुपए में हुई थी डील

रीवा। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला अब अवैध गर्भपात का अड्डा बन चुका है, जहां 5000 से लेकर 35000 तक में अवैध गर्भपात करने की डील हो रही है। शहर की सीमा से लगे रायपुर कर्चुलियान और रीवा शहर के कॉलेज चौराहे में स्थित संजीवनी नर्सिंग होम के बाद अब तीसरा मामला रामपुरवा गांव से निकलकर सामने आया है। जहां एक झोलाछाप डॉक्टर की पत्नी अवैध गर्भपात करने के लिए 14000 का सौदा करती हुई दिखाई पड़ रही है, माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के अवैध गर्भपात केंद्र खुलेआम संचालित हो रहे हैं। जहां ग्राहक की जेब के अनुसार कीमत तय कर धड़ल्ले से अवैध गर्भपात किए जाते हैं। कहने को तो इससे पूर्व अवैध गर्भपात केंद्र के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने मामले की जांच कराए जाने सहित आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सीएमएचओ द्वारा कराई गई जांच में ना तो अवैध गर्भपात केंद्र सील हुए और ना ही आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही हुई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में सीएमएचओ की छत्रछाया में यह अवैध गर्भपात केंद्र फल फूल रहे हैं।

वही लगातार अवैध गर्भपात केंद्रों के वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को लेकर हमलावर है। कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे का कहना है कि एक या दो अवैध गर्भपात केंद्रों के मामले सामने आने के बाद लगातार यह तीसरा मामला प्रकाश में आया है। जिससे यह साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में बैठे हुए स्वास्थ्य अधिकारी के संरक्षण में ही इस तरह से खुलेआम अवैध गर्भपात किए जा सकते हैं। इस पूरे मामले को लेकर बाल आयोग में शिकायत करेगी जबकि इस पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता बीके माला ने कहा कि वैधानिक गर्भपात के लिए भी दंपत्तियों को कड़ी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लेकिन इस तरह के एक के बाद एक वीडियो सामने आने के बाद यह माना जा सकता है कि इस तरह के अवैध गर्भपात कराने वाले लोगों को किसी प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है। जिससे वह खुलेआम इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त हैं जबकि अवैध गर्भपात को लेकर जिले के पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने कहा कि एक के बाद एक लगातार जो वीडियो सामने आ रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन स्वास्थय विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी, वीडियो में जो चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा और उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें