ब्राउन शुगर के बाद बैकुंठपुर पुलिस ने पूर्व सैनिक के घर से बरामद किया गांजा, आरोपी हुआ फरार 

भारतीय सेना के एक पूर्व सैनिक द्वारा किया जा रहा गांजे का व्यवसाय पुलिस की जानकारी में आ गया, और जब बैकुंठपुर पुलिस में पूर्व सैनिक के घर छापामार कार्रवाई की, तो कार्यवाही की भनक मिलते ही पूर्व सैनिक फरार हो गया, दरअसल यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, बैकुंठपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई की मनवाही गांव के पूर्व सैनिक अखंड प्रताप सिंह द्वारा गांजे के क्रय विक्रय का व्यवसाय किया जा रहा है,

जानकारी मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक उमेश प्रजापति द्वारा एक दल का गठन किया गया, और पूर्व सैनिक के घर में छापा मार कार्रवाई करने की योजना बनाई गई, जैसे ही उप पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित किए गए दल ने पूर्व सैनिक के घर में छापा मार कार्रवाई की तो वहां टीम को भूसे के भंडार गृह से पैकेट में बंद गांजा मिला, जिस पर बैकुंठपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजी बंद किया है पुलिस द्वारा बरामद किए गए गंजे की कीमत लगभग 10 से 15000 रुपए के बीच बताई जा रही है, वही कार्रवाई की सूचना मिलते ही पूर्व सैनिक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें