बाबा साहब के नाम पर कांग्रेस में प्राण फूंकने का काम कर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए, भाजपा युवा मोर्चा ने जयस्तंभ चौक पर पुतला फूंका इस दौरान युवा मोर्चा के सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सार्वजनिक मंच का उपयोग करते हुए, मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरह से हमारी आस्था का प्रतीक मां गंगा और उसमें डुबकी लगाने से मिलने वाले पुण्य फल को लेकर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
उसे देश का सनातनी और भारतीय जनता पार्टी कभी माफ नहीं करेगी, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में समूचे देश सहित विदेश के लोग भी गंगा स्नान करने आ रहे हैं। जिसे विज्ञान सहित शास्त्रों ने भी प्रमाणित किया है, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिया गया यह बयान कांग्रेस की सनातन विरोधी होने का पुख्ता प्रमाण है जिसे भारतीय जनता पार्टी कदापि स्वीकार नहीं करेगी, मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा की गई इस टिप्पणी के बाद समूचे देश में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंकने सहित विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।