रीवा। सोशल मीडिया में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा द्वारा एक के बाद एक कई सांप्रदायिक रील पोस्ट किए जाने के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, रविवार की देर रात अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रा के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिए जाने के बाद अल्फिया खान ने इंस्टा से अपनी विवादित पोस्ट हटाते हुए माफीनामे का वीडियो भी पोस्ट किया था।
लेकिन हिंदू संगठनों सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार दर्ज कराई जा रही आपत्ति के बाद, इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर अल्फिया खान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
छात्रा के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध होते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर एग्जाम सेंटर को अल्फिया सिनेमा घर किए जाने की मांग करने लगे, छात्रों द्वारा की गई घेराबंदी के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन भी बैक फुट पर आ गया और संबंधित छात्रा के विरुद्ध जांच शुरू करते हुए सस्पेंशन नोटिस दिए जाने की बात कह रहा है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद छात्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।