रीवा जिले में एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी मा और भाई पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां कलयुगी छोटे पुत्र द्वारा मा के साथ गाली गलौच करने पर बड़े बेटे ने उसे मना किया, जिस पर विवाद इतना बढ़ा कि छोटे बेटे ने बड़े भाई और मा दोनों को लहू लुहान कर दिया, घर के अंदर हुई इस घटना में घायल हुए मां बेटे को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है तो वहीं आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है।
दरअसल यह पूरी घटना सुबह शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा की बताई जा रही है। घटना के संबंध में घायल रजनीश साकेत ने बताया कि आज सुबह उसका छोटा भाई संजय किसी बात को लेकर मा से विवाद कर रहा था। इसी दौरान जब बड़े भाई रजनीश ने उसे ऐसा करने से मना किया तो छोटे भाई ने डंडे से उस पर हमला कर दिया, घटना के दौरान बीज बचाव करने पर आरोपी ने मा को भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, इस घटना में मा सहित उसके बड़े भाई को गंभीर चोट आई है। जिन्हें फिलहाल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। वहीं आरोपी बेटा घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।






