रीवा में डुप्लीकेसी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद दिल्ली स्थित क्राउन कंपनी के अधिकारियों ने रेवा पहुंचकर कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में पुलिस के माध्यम से छापामार कार्रवाई कराई है, बताया गया है, कि कंपनी के अधिकारी पहले पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें क्राउन कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे कई इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल उत्पादों की डुप्लीकेसी संबंधी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थानों को दिशा निर्देश देते हुए छापा मार कार्रवाई करने के आदेश दिए, एसपी द्वारा दिए गए आदेश के बाद कंपनी के कर्मचारी सहित बिछिया थाने की पुलिस ने संगीत महल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में छापा मार कार्रवाई की जहां मौजूद कई एलइडी टीवी सहित अन्य उपकरणों पर कंपनी के कर्मचारियों ने डुप्लीकेट होने का दावा किया है। वही इस पूरे मामले मैं दुकान संचालक का कहना है कि उसके द्वारा तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जीएसटी बिल के साथ दिल्ली से मंगाए गए हैं, टीवी असली है या नकली यह कंपनी ही बता सकती है। बहरहाल मामला कुछ भी हो क्राउन कंपनी द्वारा डुप्लीकेसी को लेकर पुलिस द्वारा डलवाई गई दबिश के बाद पूरे मार्केट में हड़कंप मचा है।