रीवा। बुधवार की दोपहर रीवा से हनुमान जा रही एक बस जोगिनहाई टोल प्लाजा के करीब मार्बल लोड ट्रक से पीछे से मारी गई ठोकर के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस सड़क हादसे में लगभग एक दर्जन बस यात्रियों को आंशिक चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रवाना किया गया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिमाली पाठक ने बताया कि रीवा से हनुमान की ओर जा रही एक बस को टोल प्लाजा के करीब मार्बल लोड ट्रक के द्वारा पीछे से ठोकर मारी गई है, हालांकि इस दौरान ट्रेलर के चालक ने बस को बचाने का हर यथासंभव प्रयास किया लेकिन ट्रेलर में मार्बल लोड होने के कारण तात्कालिक ब्रेक नहीं लग पाया, जिसके चलते ट्रेलर बस से जा टकराया, उप पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बस सवाल यात्रियों को आंशिक चोटें आई हैं। जिन्हें रायपुर कर्चुलियान पुलिस द्वारा उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रवाना किया गया है।