शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद हूटर लगाकर शहर में दौड़ रही कार को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा है। कार में हूटर लगे होने के साथ-साथ नंबर प्लेट भी नही थी, साथ ही कार में ब्लैक फिल्म भी लगी हुई थी फिलहाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार को पकड़कर चालानी कार्यवाही की है और कार में लगे हूटर सहित ब्लैक फिल्म को मौके पर ही निकलवाया है। वहीं कार्यवाही के दौरान नंबर प्लेट कार के अंदर रखी मिली है यह पूरी कारवाही शहर के धोबिया टंकी चौराहे में की गई। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान हूटर लगी थार को पकड़ा गया है। ट्रैफिक सूबेदार ने बताया कि कार में हूटर लगे होने के साथ-साथ काली फिल्म भी लगी हुई थी। जिसे मौके पर ही निकलवाया गया, इसके अलावा कार में नंबर प्लेट भी नही लगी हुई थी। जिस पर चलानी कार्यवाही कर चार हजार का जुर्माना किया गया है और कार चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई है।
|