रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 27 दिसंबर को शौंच क्रिया के लिए खेत पर गए किशोर पर एक खूंखार तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले के वक्त पास ही खड़े अन्य लोगो ने जब किशोर को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया तो तेंदुए ने उन्हे भी घायल कर दिया. हमले के बाद तेंदुआ गांव में स्थित झाड़ियों के बीच में छिप गया. स्थानिय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए उसकी खोज शुरू की गई पर आज तक सफलता नहीं मिली घटना रीवा जिले के त्योंथर स्थित जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत खातिलवार गांव के एमपी यूपी बॉर्डर के समीप की है। बीते दो दिन पूर्व की दोपहर खातिलवार गांव का निवासी एक किशोर शौच क्रिया के लिए खेत के समीप गया हुआ था। इसी दौरान झाड़ियों पर छिपकर घात लगा कर बैठे तेंदुए ने किशोर पर हमला कर दिया तेंदुए की गिरफ्त में फंसे किशोर को छुड़ाने के लिए जब पास खड़े ग्रामीण दौड़कर गए तो तेंदुए ने उनके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया, हमले में किशोर के अलावा 5 अन्य घायल हुए है। इनमे से दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रहीं है वही अभी तक तेंदुआ को पकड़े नहीं जाने के बाद भाजपा पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने खुद मौके पर जाल लेकर ग्रामीणों के साथ खुद सर्चिंग की और कहा जब प्रशासन नाकाम है। तो ग्रामीणों की विकराल समस्या सुन कर रहा नहीं गया। खुद हाथ में जाल लेकर तेंदुआ को पकड़ने निकल पड़ा।