विंध्य और बुंदेलखंड को रेल सेवा से सीधे जोड़ने का सपना, 25 साल के लंबे इंतजार के बाद होगा पूरा

विंध्य और बुंदेलखंड को रेल सेवा से सीधे जोड़ने का सपना 25 साल के लंबे इंतजार के बाद पूरा होने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद अब ललितपुर सिंगरौली रेल रूट पर रीवा से गोविंदगढ़ के बीच नियमित ट्रेन सुविधा मिलने जा रही है रेल मंत्रालय ने रीवा से गोविंदगढ़ तक 20 किलोमीटर इलेक्ट्रिक ट्रैक के लिए नई पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने का ऐलान कर दिया है। रीवा गोविंदगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का 30 नवंबर को उद्घाटन होगा। उद्घाटन उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा और 1 दिसंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी रेलवे ने इसका रनिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है। ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे रेलवे अधिकारियों ने 30 नवंबर को होने जा रहे उद्घाटन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में जबलपुर जोन के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल रीवा बिलासपुर ट्रैक से यह ट्रेन चलाई जाएगी, रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे रीवा से चलकर सात पचास पर सिलपरा स्टेशन पहुंचेगी सिलपरा में 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन साढ़े आठ बजे गोविंदगढ़ पहुंचेगी गोविंदगढ़ में 23 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन फिर गोविंदगढ़ से 9 बजे चलकर 10 बजे रीवा पहुंचेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें