खबर रीवा जिले से है जहां थाना सिटी कोतवाली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल रोहित केवट गोलू अपने भाई के साथ नदी में मछली मारने गया था जहां जितेंद्र नाम के पुलिस कर्मी ने उसे चोर चोर कहकर दौड़ाया जिस पर युवक डरकर भागा और नदी में छलांग लगा दिया, जिस कारण उसे गंभीर चोट आई और पानी पी गया। हद तो तब हो गई जब उक्त पुलिस कर्मी उसे बचाने की बजाय वहां से भाग निकला बताया जाता है कि युवक का भाई उसे अस्पताल ले जाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसे नही छोड़ा गया, और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जितेंद्र के द्वारा अगर समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तो युवक की जान बच सकती थी। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनो ने अस्पताल में हंगामा खड़ा दिया जिन्हें समझाइस देने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।
|