खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां अपने शांत और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाने वाले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का रौद्र रूप देखने को मिला है दरअसल संजय गांधी अस्पताल के सफाई कर्मचारी कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और शनिवार को वह डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के निज निवास पहुंचकर ज्ञापन देने पहुंचे थे इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने उनको जमकर फटकार लगाई आपको बता दें आंदोलनरत सफाई कर्मचारी अस्पताल में गुंडागर्दी कर रहे थे और नल की टोंटियां तोड़कर वार्डों में कचड़ा फेंक रहे थे इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को हुई जिस पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को जमकर फटकार उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करने वाले सफाई कर्मचारियों को किसी कीमत पर काम पर वापस नही लिया जाएगा पहले कर्मचारी हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं और जब नौकरी मिल जाती है तो गुंडागर्दी करते हैं उन्होंने कहा कि अस्पताल में जिन लोगों द्वारा भी यह कृत्य किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
|