रीवा जिले के सेमअरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमअरिया बाजार में सरेआम युवक कि हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों का 24 घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। इस दौरान सेमअरिया विधायक अभय मिश्रा, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुबह से मौजूद रहे, वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विवेक लाल और अपर कलेक्टर द्वारा दी गई समझाइश और आश्वाशन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। एडिशनल एसपी विवेक लाल और अपर कलेक्टर द्वारा 7 दिन के अंदर उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने कि बात कही गई है। वहीं थाना प्रभारी अवनीश पांडे को सात दिन की छुट्टी पर जाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं, माना जा रहा है कि शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा, आपको बता दें कि अजय केवट नाम के युवक की बीच बाजार हत्या कर दी गई थी। जिस पर मृतक के परिजनों का आरोप था कि इसके पहले पांच बार पुलिस को शिकायत दी गई थी कि आरोपी अजय को मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना था कि जब हत्या हो जाएगी तब थाने आना पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। जिसके चलते शिकायत करता की हत्या कर दी गई, इसलिए परिजनों का टीआई के प्रति आक्रोश था जिनकी मांगों को मानते हुए टीआई को सात दिन की छुट्टी पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
|