रीवा जिले में बढ़ते नशे और अपराध के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज रीवा बंद कराया है जिसका असर देखने को मिल रहा है। जिसके तहत व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं रीवा बंद में जिले भर के सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि जिले में लगातार अपराध और नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इस कारण महिलाएं सुरक्षित नही हैं। जिसका एक मामला बीते 25 अक्टूबर को सामने आया था जिसमें कई लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ लामबंद है।
|