रीवा गैंग रेप के विरोध में इन्फ्लूएंसर ने बनाया वीडियो। सीधी विधायक को बोली रीति दीदी नारी आहे, काहे चुप बैठी हैं

विगत दिनों पूर्व रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र से गैंग रेप की घटना सामने आई थी इस गैंगरेप कि घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। जिसके विरोध में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर लीला साहू ने एक वीडियो बनाया है और अपनी बात रखी है। जिनका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लीला साहू ने महिलाओं के सम्मान पर बात रखी है। लीला साहू ने कहा है कि एक महिला का उसके पति के सामने पांच लोगों ने मिलकर रेप किया और उसका वीडियो बनाया, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।

सीधी विधायक पर कसा तंज

लीला साहू ने वीडियो मे सीधी की विधायक रीति पाठक पर तंज कसते हुए कहा है कि एक महिला होते हुए भी आप इस घटना पर चुप हैं। आपको नारी का सम्मान बनाए रखने के लिए खुलकर बोलना चाहिए और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवानी चाहिए, लेकिन आप चुप हैं। यह वीडियो जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे क्षेत्र में इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। और वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसने अधिकतर लोग लीला साहू की सराहना कर रहे हैं।

सीधी विधायक ने कहा

सीधी विधायक रीती पाठक ने कहा है कि रेप की यह घटना मेरे क्षेत्र की नहीं है, इसलिए मैं इस पर बयान नहीं दूंगी। साथ ही, किसी इन्फ्लुएंसर के वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया क्यों दूं। मुझे जबाब देना होगा, तब मैं पार्टी को जवाब दूंगी। अगर मुझे प्रदेश मे बड़ा पद मिलता है, तो मैं सभी जगह की घटनाक्रम में प्रतिक्रिया दे सकती हूं। इस मामले में मै कुछ नहीं बोलूंगी।

रीवा। गैं#ग रे#प और नशे के विरोध में कांग्रेस ने खोला मोर्चा, आईजी कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें